Homeराजस्थानअलवरबसेठ सरपंच प्रतिनिधि की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों ने जताई...

बसेठ सरपंच प्रतिनिधि की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर भरतपुर सांसद संजना जाटव धरने पर बैठी

 दिनेश लेखी

कठूमर ।स्मार्ट हलचल। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसेठ सरपंच राजवंती देवी के पति ग्राम लाठकी निवासी विशम्बर दयाल की बुधवार देर रात्रि को भनोखर कठूमर सड़क मार्ग पर बेरका के समीप सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। इस मामले में परिजन संदेहास्पद स्थिति में मौत होना बता रहे हैं। और इस मामले को लेकर सांसद संजना जाटव गुरुवार को घटना स्थल पर पहुंची और मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच व बाहर के डाक्टरों के मेडिकल बोर्ड के गठन की मांग को लेकर करीब दो घंटे धरना दिया।

इस मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सांसद को मालाखेड़ा, कठूमर, लक्ष्मणगढ़ के तीन सदस्यीय डाक्टरों से पोस्टमार्टम कराने व निष्पक्ष जांच का आश्वासन सांसद को दिया। इसके बाद सांसद ने अपना धरना समाप्त कर दिया।

इधर पुलिस ने एफएसएल टीम व डाग स्क्वायड मौके पर बुलाकर मौके पर साक्ष्य जुटाए। इधर मौके पर भारी भीड़ को देखते हुए घटना स्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद था।

जानकारी के अनुसार पुलिस को बुधवार रात्रि में सूचना मिली कि बेरका की पुलिया के पास कोई घायल अवस्था में पड़ा है। तो कठूमर पुलिस के एएसआई मनोज कुमार व हैड कांस्टेबल बलदेव सिंह करीब सवा आठ बजे मौके पर पहुंचे उससे पूर्व ही बेरका सरपंच कल्लू राम अपनी गाड़ी में घायल को कठूमर सीएचसी ले आये जहां डाक्टरों ने उस व्यक्ति को मरत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बसेठ सरपंच प्रतिनिधि विशम्बर दयाल चौधरी के रूप में हुई। इधर रात्रि में ही डीएसपी जोगिंदर सिंह, कठूमर थाना प्रभारी संजय शर्मा व बहतुकला थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे और‌ घटना स्थल का मौका मुआयना किया और वहां जमा भीड़ को हटाया।

इधर इस मामले को लेकर सांसद संजना जाटव कठूमर सीएचसी पहुंची और मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली। बाद में घटना स्थल बेरका पहुंच गई।और‌ पोस्टमार्टम बाहर के डाक्टरों के बोर्ड से कराने व निष्पक्ष जांच,एफ एस एल आदि को लेकर धरने पर बैठ गई।

इस दौरान घटना स्थल पर बीस से अधिक सरपंच, पूर्व सरपंच, डायरेक्टर, सहित अनेक जनप्रतिनिधि सहित सैंकड़ों की संख्या में आस पास के ग्रामीण भी पहुंच गए। कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम सुखाराम पिंडेल, डीएसपी जोगिंदर सिंह राजावत, कठूमर व बहतुकला थाना प्रभारी मय पुलिस बल, क्यूं आर टी टीम, तहसीलदार भी मौके पर ही मौजूद थे। करीब दो घंटे बाद पुलिस व प्रशासन द्वारा सभी मांगों पर सहमति प्रदान करने के बाद सांसद धरने से उठ गई। इस मौके पर क्रय विक्रय समिति के पूर्व चेयरमैन गोपाल सिंह नरूका, पूर्व मंडी चेयरमैन सतीश चौधरी, पीसीसी सदस्य जयप्रकाश दीक्षित, दिनेश गोयल गारू, अनोखी मीणा सरपंच कुट्टीन साहब दास, अरविंद अवस्थी, खेरली कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष हरिकिशन मीणा पूर्व मैनेजर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
बाद में पुलिस प्रशासन द्वारा सरपंच प्रतिनिधि विशम्बर दयाल का कठूमर सीएचसी में पोस्टमार्टम करा दिया गया।और कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था व भारी भीड़ की मौजूदगी में लाठकी गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इनका क्या कहना

मामले में लाठकी निवासी विशम्बर दयाल की मौत हो गई थी और इस सम्बन्ध में अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। हर पहलु को देखते हुए जांच में निष्पक्षता अपनाई जाएगी। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट से अत्यधिक रक्तस्राव होने से मौत होना बताई गई है।
संजय शर्मा थानाधिकारी कठूमर

मौत पूरी तरह संदिग्ध है।घटना स्थल पर मिले साक्ष्यो की बारीकी से पड़ताल कर मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
संजना जाटव सांसद भरतपुर

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES