Suspicious circumstances in Saifai
सैफई में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या का आरोप
पुलिस चौकी के दरोगा पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
(सुघर सिंह इटावा ब्यूरो)
सैफई ( इटावा) स्मार्ट हलचल/सैफई थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में सैफई हवाई पट्टी रकुइया नहर पुल के आगे राहिन गांव को जाने वाले मार्ग पर एक पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। शव लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। और पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस पर भी प्रताड़ित करने आरोप लगाकर हंगामा किया। और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना पर सीओ नागेंद्र चौबे, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल पुलिस टीम के साथ मौके पर और शव को पेड़ से नीचे उतारने का प्रयास किया। जिसका परिजनों नें विरोध कर घंटे तक हंगामा किया और एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग की। सीओ के द्वारा काफी देर तक समझने के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। उधर फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदोई के गांव मानिकपुर निवासी संतोष यादव का 18 वर्षीय बेटा आशीष उर्फ छोटू का बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे शव हवाई पट्टी रकुइया पुल से राइन गांव के बीच नहर की पटरी के किनारे एक पेड़ पर शव लटकता हुआ पाया गया।
मृतक के पिता संतोष यादव पुत्र विजय सिंह ने थाने में हत्या की तहरीर दी। जिसमे पिता पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया दो दिन पूर्व नगला पम्मी निवासी सिंटू पुत्र अशोक से हरदोई गांव में झगड़ा हो गया था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। जिस पर हवाई पट्टी पुलिस चौकी प्रभारी हमारे घर पर आया और घर में घुसकर परिजनों के साथ अभद्रता की थी और मुझे पकड़ कर चौकी में बंद रखा था। और अपने दलाल बंजराहार निवासी सुरेंद्र यादव एवं नगला पम्मी निवासी अशोक कुमार के द्वारा दो लाख रुपए की मांग की थी। रुपए न देने पर बेटे की हत्या करने की बात कही थी और इन्हीं लोगों ने मेरे बेटे की हत्या कर दी है। मृतक दो भाई था जिसमें यह छोटा था जो की बीए की पढ़ाई कर रहा था।
वर्जन- सीओ नागेंद्र चौबे कहना की मृतक के पिता की तरफ से तहरीर मिली है मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।