स्मार्ट हलचल/चौमहलाछोटी काली सिंध नदी की पुलिया पर शनिवार शाम शिक्षक सहायक अचेत अवस्था में मिला जिसकी मृत्यु हो गई।थाना प्रभारी नंदकिशोर वर्मा ने बताया की शनिवार शाम छोटी काली सिंध नदी की पुलिया पर शिक्षक सहायक अचेत अवस्था में मिला ,जिसकी सूचना राहगीरों ने गंगधार पुलिस को दी। जिसको 108 एंबुलेंस की मदद चौमहला सीएचसी पर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की पहचान बहादुर सिंह पुत्र किशन सिंह उर्म 45 निवासी पूआर खेड़ी के रूप में हुई।
मृतक बहादुर सिंह पुरानी पुवारखेड़ी गांव में शिक्षक सहायक के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव मोर्चरी में रखवा कर रविवार सुबह शव का पीएम करवा कर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया,परिजनों ने पुलिस को बताया की बहादुर बीमार रहता था।