(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुण्डावरा में एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई अनीता सैनी की मौत का खुलासा न होने और आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी के कारण ग्रामीणों ने सोमवार को आक्रोश जताते हुए तहसीलदार अनिल कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की हैं। 12 जनवरी को अनीता सैनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के पीहर पक्ष ने आरोप लगाया कि अनीता के ससुराल पक्ष में उनके पति, जेठ, सास और ससुर ने उसकी हत्या की है। उन्होंने बताया कि ससुराल वालों ने न तो पीहर पक्ष को अनीता की मौत की सूचना दी और न ही मौके पर किसी को बुलाया। बाद में गाँव वालों ने पीहर पक्ष को फोन कर सूचना दी, जिससे पता चला कि अनीता की हत्या कर दी गई है। मृतका के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने न तो मामले का खुलासा किया है और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अनीता को न्याय दो के नारे लगाए। इसके बाद उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर जल्द कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन तेज करेंगे। ज्ञापन के दौरान रमेश सैनी, राजू सैनी, हीरा देवी, बाबूलाल सैनी, राहुल सैनी, योगेश सैनी, राकेश सैनी, रोहिताश, कैलाश चंद, मोहन लाल, ईमरती, कमला, ममता, मेघराज, और घनश्याम सैनी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं शामिल थीं।