Homeभरतपुरश्री गुजराती मेवाड़ा सुथार समाज बांसवाड़ा-डूंगरपुर के पंचों का सम्मेलन संपन्न

श्री गुजराती मेवाड़ा सुथार समाज बांसवाड़ा-डूंगरपुर के पंचों का सम्मेलन संपन्न

बांसवाड़ा, 23 फरवरी। स्मार्ट हलचल/श्री गुजराती मेवाड़ा सुथार समाज आठ चोखरा बांसवाड़ा डूंगरपुर के पंचों का सम्मेलन विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में बड़ोदिया गांव में आयोजित हुआ । समारोह की अध्यक्षता विश्वकर्मा सेवा संस्थान बड़ोदिया के अध्यक्ष लीलाराम शर्मा ने की । समारोह के मुख्य अतिथि आठ चोखरा अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा सागवाड़ा थे । साथ ही आठों चोखरों के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए समारोह के प्रारंभ में आदि सृष्टि के कर्ता भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन अर्चन हुआ । इसके बाद अध्यक्ष लीलाराम शर्मा ने समस्त आगंतुक पंचों का स्वागत शब्द सुमनों से किया। शर्मा ने विश्वकर्मा सेवा संस्थान बड़ोदिया की गतिविधियों के साथ गत वर्षों में करवाएं गए विकास कार्यों की जानकारी दी।

इस मौके पर पहुंचे अतिथियों ने बड़ोदिया सुथार समाज द्वारा की जारी सामाजिक और विकासात्मक गतिविधियों की सराहना की और समाजजनों के लिए इसे प्रेरणादायी बताया।

इस समारोह में आठ चोखरो के पंचों के सहित स्थानीय गांव के हीरालाल सुथार, प्रेमशंकर सुथार, श्यामलाल सुथार,नारायणलाल सुथार प्रवीण डी सुथार,प्रवीण आर सुथार,घनश्याम सुथार, नारायणलाल सुथार,चंद्रमोहन सुथार, मनोहरलाल एम सुथार, जयप्रकाश सुथार, रमेशचंद्र सुथार, किशोर सुथार आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भूपेश शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन गिरीश सुथार छीच ने किया ।

प्रतिभा और भामाशाह सम्मान हुआ :
इस मौके पर गत सत्र में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाले स्थानीय सुथार समाज के छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया । साथ ही श्री विश्वकर्मा गुजराती मेवाड़ा सुथार समाज बड़ोदिया के नोहरा निर्माण में सहयोग देने वाले समस्त भामाशाहों का सम्मान किया गया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES