सुठेपा ,बडलियास
सुठेपा पंचायत मुख्यालय स्थित सगस महाराज के स्थान पर दो दिवसीय कलश प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ शुरू । युवा समाज सेवी राजेश बगावत ने बताया कि सर्व प्रथम चारभुजानाथ मंदिर से बेवाण के साथ समस्त ग्रामवासी माताजी के मंदिर पहुँचे वहाँ पंडित राधेश्याम सिखवाल के सानिध्य में पाँच वैदिक ब्राम्हणों ने मंत्रोच्चार के साथ कलशों का पूजन करवाया । तत्पश्चात बैंडबाजों के साथ नाचगान करते हुए गाँव में भृमण करते हुए सगस जी के स्थान पर पहुँचे ।वहाँ गणपति आवाहित देवताओं का पूजन तथा हवन किया जिसमें 11 जोड़ो ने 11 हजार आहुति प्रदान की । कलशों का अभिषेक किया । आरती कर प्रसाद वितरण किया । कल प्रातः सवा 9 बजे कलश प्रतिष्ठा होगी ।फिर प्रभातफेरियों का महासंगम होगा ।दिन में 2 बजे धर्म सभा होगी उसके बाद महाप्रसाद होगा । इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान नाथूलाल बगावत ,गोपाल ,मदनलाल, भवानीशंकर,सँवार लाल,महावीर शास्त्री ,योगेश शास्त्री ,भँवर लाल जोशी ,पुखराजआदि उपस्थित थे