सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास कस्बे के निकटवर्ती सुठेपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज शुक्रवार को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल वितरण की गई, जिसके तहत 48 छात्राओं को साइकिलें वितरण की गई, जिसे पाकर छात्राओं के चेहरे के लिए उठे । प्रधानाचार्य राधेश्याम सैनी ने बताया कि विद्यालय में शुक्रवार को सीबीओ कोटड़ी सत्यनारायण शास्त्री के सानिध्य में कक्षा 9 में अध्यनरत 48 बालिकाओं को साइकिल वितरण की गई, इस दौरान श्यामलाल शर्मा, नारायणलाल खटीक, नाथूलाल जसावत, ओमप्रकाश पारीक, बद्रीलाल बैरवा आदि स्टाफ मौजूद रहा ।।