Homeस्मार्ट हलचलसुठेपा चिकित्सालय में भामाशाह ने वाटर कूलर एवं बेड किए भेंट

सुठेपा चिकित्सालय में भामाशाह ने वाटर कूलर एवं बेड किए भेंट

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के सुठेपा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भामाशाह के द्वारा पुण्य स्मृति पर वाटर कूलर व बेंड भेंट किए । सीनियर नर्सिंग अधिकारी भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय बालमुकुंद की पुण्यस्मृति में कैलाश व सीताराम जसावत के द्वारा एक वाटर कूलर तथा स्वर्गीय सत्यनारायण बगावत की पुण्यस्मृति में संजय व सोहनलाल बगावत सुठेपा वालो की तरफ से 6 बेड चिकित्सालय को भेंट किए गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच रमेश चंद्र शर्मा ने की एवं मुख्य अतिथि सरपंच लाली देवी शर्मा तथा सांवरमल सोनी जिला संयोजक राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन भीलवाड़ा ने की । पूर्व सरपंच रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि सभी भामाशाहों का माल्यार्पण एवं साफा पहनकर सम्मान किया गया एवं बताया की इच्छा शक्ति हो तो इंसान क्या कुछ नही कर सकता, ओर ये इच्छाशक्ति का ही परिणाम हे जो आज इनके द्वारा इनके परिवार जनों ने पुण्यस्मृति मे वाटर कूलर एवं बेड चिकित्सालय को भेंट किये गये ।
जिला संयोजक सांवर मल सोनी ने कहा की भामाशाहों द्वारा इस तरह से दान करने से ग्रामीण क्षेत्रों मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर होना बहुत बड़ी बात है, इसके लिए भामाशाहो का आभार धन्यवाद व्यक्त किया । इनमे से एक भामाशाह कैलाश बालमुकुंद पांडेय वर्तमान मे उत्तर महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के चयन करता भी हे तथा कपिलदेव के साथ क्रिकेट टीम मे क्रिकेट भी खेल चुके हे
सीनियर नर्सिंग अधिकारी भवानी शंकर शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया, इस दौरान नर्सिंग ऑफिसर दशरथ लोहार एनम निराशा विनोद सांगावत रामलाल जी जसावत विजय अमरावत अरविंद कुमार जसावत लोकेश जसावत राजू जसावत पंकज संगावत प्रकाश डूंगावत राजेश बगावत रामस्वरूप काका आदि उपस्थित थे ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES