शाहपुरा-सुरभि विहार चारागाह रक्षण हेतु चलाए जा रहे सुविचार अभियान की बैठक शाहपुरा में निजी आवास पर आयोजित हुई। सुविचार अभियान के जिला सहसंयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत में बताया कि बैठक में भीलवाड़ा में आयोजित होने जा रहे हैं सुविचार सम्मेलन में राजस्थान से हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे। कार्यक्रम आर सी एम वर्ल्ड में आयोजित होगा जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह कार्यवाह जोशी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कार्यक्रम में सुविचार अभियान की टोली, गांव में ग्राम विकास, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, रसायन मुक्त खेती पर काम करने वाले किसानों,व्यापारियों,जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से संपर्क किया जाएगा। जिला संयोजक गुदड़मल गुर्जर ने गांव-गांव में सूची बनाकर संपर्क करने की बात कही। आयोजन को सफल बनाने के लिए शाहपुरा जिले के शाहपुरा पंचायत समिति से शिवराज सोनी, ब्रह्मलाल खारोल, जहाजपुर पंचायत समिति से अभय सिंह मीणा, लोकेश कुमार शर्मा, कोटडी पंचायत समिति से कन्हैयालाल प्रजापत, बिरदी चंद्र धोबी, मांडलगढ़ पंचायत समिति से बुद्ध राज आचार्य, मोतीलाल गुर्जर, बिजोलिया पंचायत समिति से हितेंद्र सिंह और श्यामलाल को जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में सुविचार अभियान के जिला संयोजक गुदड़मल गुर्जर, सह जिला संयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत, शाहपुरा पंचायत समिति संयोजक शिवराज सोनी, ब्रह्मा लाल खारोल, ग्राम विकास जिला संयोजक देव किशन जोशी किसान संघ के भगवत सिंह, कन्हैयालाल, उमेश कुमार वैष्णव उपस्थित रहे।