Homeभीलवाड़ासुवाणा मॉडल स्कूल में एडमिशन शुरू,अन्तिम तिथि 17 मार्च

सुवाणा मॉडल स्कूल में एडमिशन शुरू,अन्तिम तिथि 17 मार्च

मुकेश खटीक

मंगरोप।सुवाणा के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 से 9 तक की रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो गई है यह प्रक्रिया 17 मार्च तक चलेगी।ज्ञात रहे कि यह स्कूल सीबीएसई नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त सुवाणा ब्लॉक का एकमात्र अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल है तथा राज्य सरकार द्वारा इसे सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में भी स्थापित किया गया है।स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 17 मार्च तक स्कूल समय पर आकर निशुल्क आवेदन पत्र लेकर 17 मार्च तक जमा करवा सकते हैं।अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।वही कक्षा 1 से 8 के लिए चयन सूची 20 मार्च,अंतिम चयन सूची 21 मार्च,कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा 19 मार्च,प्रवेश परीक्षा का परिणाम 24 मार्च एवं प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 29 मार्च निर्धारित की गई है।स्कूल का नया सत्र 1 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होगा।प्रधानाचार्य असलम मोहम्मद डायर ने बताया कि कक्षा 1 में 40 सीट,कक्षा 6 में 40 सीट एवं 2 से लेकर 9 तक उपलब्ध रिक्त सीटों के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।बालिकाओं के लिए 55% सीट आरक्षित है।सरकार द्वारा स्कूल में एडमिशन के लिए ग्रामीण छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जा रही है साथ ही पिछले 11 वर्षों से सुवाणा के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ने मध्यम एवं ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों के अपने बच्चों को शहरों के बड़े बड़े अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाने के सपनो को भी अपने अनुकूलित करके साकार किया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES