भीलवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी के आदेश पर शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पुलिस लाइन में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पर्व मनाया गया । इस पर्व को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चपरासी कॉलोनी (गायत्री नगर) के चिकित्सा अधिकारी /प्रभारी डॉ राकेश मूंदड़ा के सानिध्य में मनाया गया । डॉ. मूंदड़ा ने स्वदेशी अपनाओ का संकल्प दिलाया तथा स्वच्छता के बारे में जागरूक किया । साथ ही पुलिस लाइन नर्सिंग ऑफिसर बाबू लाल प्रजापति ने राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गीत बुलवाया तथा स्वच्छता के बारे में जागरूक किया साथ ही पुलिस लाइन नर्सिंग ऑफिसर ओम प्रकाश शर्मा ने 12 नवंबर से 28 फ़रवरी तक सार्स/ निमोनिया रोकथाम के बारे में बताया इस दौरान फार्मासिस्ट रोहित सिंह, ए एन एम रीना धाकर, सपोटिंग स्टाफ रिंकू पंचोली व आयुष लॉट और अन्य चिकित्सा में मौजूद मरीजों के उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।


