सी पी गोयल
बारां, 14 दिसंबर। स्मार्ट हलचल|मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले स्तर पर 13 दिसंबर से 25 दिसंबर तक विविध जनकल्याणकारी एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में रविवार, 14 दिसंबर को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 8 बजे सदर थाने के पास स्थित तलाई परिसर में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वयं श्रमदान कर साफ-सफाई की तथा स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधारोपण भी किया गया, जिससे आमजन को स्वच्छता के साथ-साथ हरित वातावरण के प्रति भी जागरूक किया जा सके।
इस अवसर पर बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा, जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, समाजसेवी नरेश सिकरवार, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, अतिरिक्त जिला कलक्टर भंवर लाल जनागल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा, सहायक निदेशक योगेन्द्र शर्मा, नगर परिषद आयुक्त भुवनेश मीणा सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर तलाई क्षेत्र में सफाई कर स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक राधेश्याम बैरवा एवं जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मौके पर उपस्थित नरेगा कार्मिक महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने महिलाओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता में ग्रामीण क्षेत्रों एवं महिला श्रमिकों की महत्वपूर्ण भागीदारी है। उन्होंने स्वच्छ वातावरण, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी ने जानकारी दी कि स्वच्छता अभियान के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में भी एक साथ साफ-सफाई कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभियान में आमजन की सक्रिय भागीदारी रही।
जिला कलक्टर अपील की गई कि आम नागरिक स्वच्छता को केवल अभियान तक सीमित न रखें, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से जिले में स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर वातावरण के निर्माण की दिशा में सकारात्मक संदेश गया।


