Homeभीलवाड़ास्वछता का प्रहरी बच्चे को गोद में लेकर निभा रहा कर्तव्य

स्वछता का प्रहरी बच्चे को गोद में लेकर निभा रहा कर्तव्य

मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।शहर हों या फिर गांव स्वछता के प्रहरी सुबह जल्दी उठकर कचरा वाहन लेकर गांव और शहर को स्वछ रखने में अपना भरपूर योगदान देते है।मौसम चाहे कोई भी हों लेकिन ये प्रहरी अपना कर्तव्य पूरा करने से पीछे नहीं हटते है एक ऐसे ही कर्तव्यनिष्ठ कोदुकोटा निवासी गोपाललाल किर जो अपने कार्य के प्रति इतने समर्पित है की शुक्रवार सुबह किसी आवश्यक कार्य के कारण घर पर कोई नहीं था तों अपने 2 साल के बेटे की जिम्मेदारी उठाते हुए अपने बेटे को गोद में लेकर अपने दैनिक कार्य पर ट्रैक्टर लेकर चल दिए। रास्ते में लोग बच्चे को गोद में देखकर सवाल करते तों किर उन्हें बस एक ही जवाब देते की बच्चे की जिम्मेदारी के साथ ही मुझे गांव को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी निभानी है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES