सांवर मल शर्मा
राजकीय प्राथमिक विद्यालय झालरी बाण पी ई ई ओ गिरधरपुरा ब्लॉक बदनौर में आज शनिवारीय कार्यक्रम में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की गतिविधियो के अंतर्गत स्वच्छ विद्यालय हरित विद्यालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूथ एवं इको क्लब प्रभारी अधिकारी संस्था प्रधान कूका काठात ने कब, बुलबुल बालक, बालिकाओं को जल संरक्षण की उपयोगिता, तथा जल का बेहतर प्रबंधन कर उसको वृक्षारोपण के लिए उपयोगी बनाने का कार्य करवाया गया। MDM खाने के बाद, बर्तन धोने, हाथ धोने, जल पीने के बाद गंदे तथा अनुपयोगी जल को योजना बनाकर, नाली बनाते हुए पौधों को पिलाने का कार्य करवाया गया। जिससे विद्यार्थी अपने दैनिक जीवन में भी पानी की उपयोगिता एवं जल संचयन के महत्त्व को समझ सके। जल ही जीवन का आधार है। बच्चों ने जल की उपयोगिता समझकर जल को सीमित मात्रा में उपयोग कर जल को बचाने का प्रण लिया।