किशन खटीक/
रायपुर 15 अगस्त राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भटेवर में 79वां स्वाधीनता दिवस समारोह पूर्वक पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया. सर्वप्रथम ग्राम में प्रभात फेरी निकाली गई. ध्वजारोहण संस्था प्रधान रामपाल तातेला ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि धर्मचंद गुर्जर, अध्यक्षता लादू लाल शर्मा ने की . छात्र-छात्राओं ने सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन, परेड के पश्चात देशभक्ति गीत, राजस्थानी गीत,गवरी नृत्य इत्यादि के शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विद्यालय में विनोद लोहार ने मां सरस्वती की तस्वीर, सज्जन सिंह चुंडावत द्वारा महाराणा प्रताप की तस्वीर एवं जय सिंह सुपुत्र जगदीश सिंह द्वारा महापुरुषों की तस्वीरें भेंट की गई. धनराज शर्मा द्वारा पुत्री रत्न प्राप्त होने की खुशी में विद्यार्थियों सहित सभी को पोहा जलेबी “श्री कृष्ण भोग” योजना अंतर्गत परोसा गया. इस अवसर पर शोभाराम विद्या मंदिर के विद्यार्थी,समस्त स्टाफ, भामाशाह एवं मातृ शक्ति सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सिंह तंवर ने किया.