भीलवाड़ा । न्यू आजाद नगर स्वाध्याय भवन में रविवार को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में प्रातः बड़ी धूमधाम के साथ प्रभात फेरी बैंड बाजा के साथ निकाली गई । जिसमे भगवान महावीर स्वामी का क्या संदेश जियो और जीने जीने दो
त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की महावीर का नारा है जिन शासन हमारा है । गली गली से आई पुकार जैन धर्म की जय जयकार जैन धर्म का नारा है जिन सबको प्यारा है आदि नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। संघ अध्यक्ष राजेश बाफना, मंत्री प्रवीण कोठारी ने बताया की प्रभात फेरी में सभी सभी सेक्टरों से होते हुए स्वाध्याय भवन पहुंची श्री संघ के द्वारा प्रभावना दी गई। इस दौरान उपाध्यक्ष दिनेश चंडालिया, मनीष बंब, अभय जैन, अनिल कोठारी, कोषाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, संगठन मंत्री अनिल कोठारी, सहमंत्री संजय कोठारी प्रेमसिंह चंडालिया, तेजमल कांठेड़ तेज प्रकाश बापना, दीपक रांका, सुरेश सुराना, अशोक पोखरना, सतीश जैन संदीप चंडालिया आदि उपस्थित थे ।