बिजोलिया : किसान आन्दोलन के सूत्रधार व किसान आन्दोलन के जनक रहे स्वतंत्रता सेनानी साधु सीतारामदास बैरागी की 5 दिसंबर को पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे । अखिल भारतीय साधु सीतारामदास सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष उमा शंकर वैष्णव ने बताया कि पुण्यतिथि पर विशाल वाहन रैली और नवगठित कार्यकारिणी का स्नेह मिलन समारोह आयोजित होंगा । वैष्णव ने बताया कि
5 दिसंबर को पुष्पांजलि कार्यक्रम सुबह 9 बजे, साधु सीतारामदास स्मारक स्थल, बिजौलिया
, वाहन रैली दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक, भीलवाड़ा एवं स्नेह मिलन समारोह दोपहर 3:30 बजे से आयोजित होंगा । कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न इलाकों के जनप्रतिनिधि एवं सेवा समिति के कई सदस्य मौजूद रहेंगे ।