राजेन्द्र खटीक
शाहपुरा- स्मार्ट हलचल|स्वामी विवेकानंद राजकीय माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में परमेश्वर कुमावत ने बताया कि जीवन का प्रत्येक कार्य, प्रत्येक क्षण राष्ट्र के लिए समर्पित होना चाहिए न कि स्वयं के लिए, तभी हमारा राष्ट्र 1947 में विकसित राष्ट्र बन पाएगा। हमे सकारात्मक वातावरण तैयार करना चाहिए। नकारात्मकता से बाहर निकलकर आगे बढ़ाना ही हमारी सफलता की कुंजी है। यह बात स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में आयोजित हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान शपथ कार्यक्रम में बोलते हुए शाहपुरा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम डॉक्टर सत्यनारायण कुमावत ने कहीं। कुमावत ने कहा है कि हमारे विद्यालय का वातावरण सकारात्मक हो यह हमारा नैतिक कर्तव्य है। हमारा ध्यान अच्छी शिक्षा, अच्छे चरित्र निर्माण पर होना चाहिए। अन्य लोगों से हटकर व्यक्तित्व वाले व्यक्ति की चमक दूर तक प्रकाशित होती है। मेरा विद्यालय कोई भवन नहीं अपितु मेरा मंदिर है यह भाव प्रत्येक विद्यार्थी में होना चाहिए। अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश प्रचार प्रमुख धर्म नारायण वैष्णव ने कहा है कि 1 सितंबर को देशभर के विद्यालयों में विद्यार्थियों को मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान की शपथ दिलाई जा रही है। देश भर के 1 लाख से अधिक विद्यालयों में यह आयोजन हो रहा है जहां एक करोड़ से अधिक शिक्षक और शिक्षार्थी देश के गौरव का भाव जागरण करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के हित में शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक और शिक्षक के हित में समाज यही हमारा मूल मंत्र है। विद्यालय के प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने विद्यालय में किये जा रहे नवाचारों एवं राष्ट्रीय हित पर बालको की भूमिका को व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राज्य पुरस्कृत शिक्षक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया।


