पोटलां। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, पोटलां में विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता एवं उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। बाल मेले के दौरान विद्यालय परिसर उत्साह, उमंग और आनंद से सराबोर नजर आया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नवरत्न मल बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल मेले में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की लगभग 60 दुकानें एवं स्टॉल लगाए गए। इन दुकानों में भेलपुरी, पानीपुरी, पावभाजी, गाजर का हलवा, पकोड़ा, सैंडविच, मंचूरियन, नूडल्स, मोमोज, आइसक्रीम, मैगी, पकौड़ी, ब्रेड पकौड़ा, कचौरी, समोसे, दाबेली, चाय-कॉफी सहित विभिन्न प्रकार के फास्ट फूड के भारतीय एवं विदेशी व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए। इसके साथ ही खेलों के स्टॉल, हॉरर हाउस, थिएटर, 3D मूवी शो, खिलौनों की दुकानें, इमिटेशन ज्वेलरी आदि भी विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए, जो बच्चों एवं अभिभावकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बाल मेले में विद्यालय के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए मेले का भरपूर आनंद लिया। विद्यार्थियों ने स्वयं अपनी-अपनी दुकानें लगाकर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया तथा धन प्रबंधन, ग्राहक सेवा, टीम वर्क एवं आत्मनिर्भरता जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल सीखे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्यमिता (Entrepreneurship) से जोड़ना रहा, ताकि वे बचपन से ही व्यवसायिक सोच विकसित कर सकें और भविष्य में व्यवसाय के क्षेत्र में अपना करियर बना सकें। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर बाल मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया। प्रधानाचार्य महोदय द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य श्री नवरत्न मल बैरवा ने विद्यालय को अब तक प्राप्त हुई विभिन्न शैक्षणिक, सहशैक्षणिक एवं खेल संबंधी उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने शिक्षा, अनुशासन, नवाचार, खेलकूद एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में विद्यालय द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की निरंतर प्रगति से सभी को अवगत कराया। अभिभावकों की उपस्थिति से बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया तथा पूरे विद्यालय परिसर में एक जीवंत, उल्लासपूर्ण और उत्सवमय वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरविंद कुमार चौधरी, अध्यक्ष – बार एसोसिएशन, गंगापुर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में एडवोकेट दिनेश बाफना, रामेश्वर लाल आगाल आशीष सोनी (शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, गंगापुर) गहरी लाल जाट, एसएमसी सदस्य श्रीमती सुनीता हरिजन एवं श्री सज्जन बेरवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के विकास खटीक, मांगी लाल कुम्हार, भंवर लाल रेगर, शंभू लाल शर्मा, प्रभु सिंह, विष्णु कुमार जोशी, सादिया परवीन, प्रहलाद राय, सुरेंद्र कुमार तिवारी, भूपेश दाधीच, घनश्याम दाधीच, वीरेंद्र सिंह राठौड़, रखेल चंद कुमावत, पार्वती जीनगर, वैभव पाराशर, आशीष पुरोहित, नीलम कायमखानी, गणेश लाल, ममता कुमारी, रामेश्वर लाल माली, आशीष कांकरिया, यासमीन निशा, बसंत कंवर, स्वीटी राठौर, टीना सैनी, शालिनी, सोनिया एवं अरुणा शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


