राज्य स्तर पर भरतपुर संभाग का करेगी प्रतिनिधित्व
करौली, स्मार्ट हलचल. स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल मंडरायल में आयोजित मॉडल स्कूलों की क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में सामाजिक विज्ञान वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भरतपुर संभाग के तीन जिले — करौली, धौलपुर और सवाई माधोपुर के 10 मॉडल स्कूलों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता क्लस्टर-11 के अंतर्गत आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का विषय था — “सोशल मीडिया के युवाओं पर प्रभाव” (पक्ष एवं विपक्ष)। इसमें स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल करौली की छात्रा लवली भदौरिया ने विपक्ष पक्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सहाय प्रजापत ने बताया कि छात्रा ने मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। वहीं सामाजिक विज्ञान प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने कहा कि लवली भदौरिया ने कठिन परिश्रम के दम पर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
अब यह छात्रा पाली में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भरतपुर संभाग की ओर से क्लस्टर-11 का प्रतिनिधित्व करेगी।


