Homeजोधपुरमहात्मा गांधी विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती पर करियर मेले का आयोजन

महात्मा गांधी विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती पर करियर मेले का आयोजन

त्रिलोक चंद नारवाल

 

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पापड़ा में स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास की साथ मनाया गया सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार नारवाल व उपस्थित स्टाफ साथियों ने किया विद्यालय की व्याख्याता रमेश चंद कुम्हार ने विद्यार्थियों को करियर के बारे में मार्ग प्रशस्त किया। पूरणमल गुर्जर वरिष्ठ अध्यापक ने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कहीं । सुनील कुमार बराला व्याख्याता ने विद्यार्थियों को कहा कि किसी एक दिशा में काम करते हैं तो सफलता जरूर मिलती है। विद्यार्थियों ने भी अपना उद्बोधन दिया अपने-अपने करियर के बारे में बताया कि हम जीवन में क्या बनना चाहते हैं विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया कि संघर्ष ही जीवन है संघर्ष से ही सफलता मिलती है हमें कभी भी पीछे हटने की आवश्यकता नहीं है जो सोचता है वह सोचता ही रह जाता है इसलिए स्वामी विवेकानंद जी के पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है सफलता के लिए एकाग्रता बहुत जरूरी है कार्यक्रम में मंच संचालन प्रियंका जैन ने किया कार्यक्रम में श्रीराम गुर्जर वरिष्ठ अध्यापक,भारती वर्मा वरिष्ठ अध्यापक,अशोक कुमार नारवाल अध्यापक, लालचंद बलाई अध्यापक, शंकर लाल गुर्जर अध्यापक, प्रदीप यादव कंप्यूटर अनुदेशक ,कमलेश कुमार मीणा कंप्यूटर अनुदेशक ,अरविंद शर्मा विद्यालय सहायक ,इंद्राज गुर्जर विद्यालय सहायक ,रवि कुमार मेघवाल अध्यापक ग्रामीणजन सभी उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES