स्मार्ट हलचल|स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल करौली में सोमवार को युवा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सीबीईओ सीमा जादौन ने सरस्वती कि प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य गोविंद सहाय प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमराज परिडवाल रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये एडीएम हेमराज परिड़वाल ने कहा कि युवा अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर करौली का संभाग एवं राज्य स्तर पर अपना परचम लहराये।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी गुमानाराम ने सम्बोधित करते हुये कहा कि युवाओ को सोशल मीडिया एवं ए आई पर निर्भर नहीं रहे,अपनी वास्तविक प्रतिभा को निखारे,साइबर फ्रॉड से सजग रहे,दुपैया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग अवश्य करे क्योंकि सड़क दुर्घटना 50 प्रतिशत वाईक चालकों की उनमें से भी 90 प्रतिशत बिना हेलमेट वाले मृत्यु के शिकार होते हैं।करौली एडीएम हेमराज परिड़वाल,एडिशनल एसपी गुमानाराम,सीडीईओ गोपाल लाल मीना,इंद्रेश तिवाड़ी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (माध्यमिक/प्रारंभिक) शिक्षा,सीमा जादौन सीबीईओ करौली,राजेश कुमार मीना अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा,मानसिंह मीना उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा,सहित सभी अतिथियों का तिलक लगाकर बैंड की मधुर ध्वनि के साथ कार्यक्रम स्थल पर लाया गया,प्राधानार्य गोविंद सहाय प्रजापत एवं स्टाफ द्वारा अतिथियों का मोमेंटो एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया,कार्यक्रम में राजेश मीना ने मंच संचालन किया,सोहन लाल तिवाड़ी,गंगाराम प्रजापत,घनश्याम मीना प्राचार्य,समय सिंह,मुखराज मीना,अमित कुमार शर्मा,मनोज कुमार मीणा, मुकेश कुमार मीणा,पुष्पा गुर्जर,मनीषा पूनिया,कुमकुम शर्मा निर्णायक के रूप में मौजूद रहे,समस्त विधाओं में विजेता प्रथम,द्वितीय,तृतीय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
युवा महोत्सव में प्रमुख गतिविधियां जो आयोजित कि गई।लोक नृत्य(समूह) में शिवानी वाई माली,बन्दना वाई माली,नरेशी वाई माली, करिश्मा मीना,गोलमा मीना,रीना मीना ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।लोकगीत(समूह) रिखब जांगिड़,कुलदीप बैनीवाल,प्रिंयाक बैनीवाल, अजयवीर बैनीवाल,अभय बैनीवाल,बिष्णु कुमार बैनीवाल के ग्रुप जो की मंडावरा हिण्डौन सिटी से था प्रथम स्थान प्राप्त किया।लोक नृत्य (व्यक्तिगत/एकल) में बॉबी जाटब ने प्रथम स्थान,लोकगीत (व्यक्तिगत/एकल) में अंजली जादौन प्रथम स्थान,कहानी लेखन आदित्य मीना प्रथम स्थान,चित्रकला मोनिका सैनी प्रथम स्थान,भाषण में किर्ति शर्मा ने प्रथम स्थान,कविता लेखन में प्रियांक बैनीवाल प्रथम स्थान,नवाचार/विज्ञान मेला प्रदर्शनी में प्रेमराज मीना प्रथम स्थान,हस्तकला में सोनिया बैरवा ने प्रथम स्थान,टेक्सटाइल में वन्दना सैनी प्रथम स्थान,एग्रो प्रोडक्ट में दिव्या सिंह मीणा प्रथम स्थान,लुप्त कलाओ मे फड़ में प्रथम स्थान अमन कुमार बैरवा,माण्डणा में लक्ष्मी मीना ने प्रथम स्थान,भित्ति चित्र में रजनीकांत नें प्रथम स्थान प्राप्त किया कठपुतली में चंचल कुमारी। ये सभी प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में करौली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।


