स्मार्ट हलचल/आज स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक- करौली में वृक्ष भामाशाह रूप सिंह मीणा अध्यापक के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।उन्होंने मॉडल स्कूल ब्लॉक-करौली के लिये अपनी तरफ से वृक्ष देते हुवे स्वयं ने वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर महेश मीणा एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय करौली, ओमप्रकाश बैरवा प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल करौली,रामराज मीणा, गंगाराम प्रजापत,संतोष गुप्ता,गोविंदसहाय प्रजापत, नरेश कुमार मीणा, राजेश कुमार मीणा आदि सभी ने पेड़ लगाकर वृक्षारोपण का कार्य किया।