किशन खटीक
रायपुर 9 फरवरी l कस्बे के कोठारी परिवार द्वारा 14 फरवरी 2021 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक अरिहंत भवन-छोटी पुलिया के पास, भीलवाड़ा में स्वर्गीय लाडदेवी कोठारी की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कोठारी परिवार के सदस्य जो हर समय सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों सहित रक्तदान के प्रति सदैव तैयार रहने वाले समाजसेवी गौरव-करण कोठारी ने बताया कि इस विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए रायपुर सहित जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों से निरंतर संपर्क किया जा रहा है। आने वाली 14 फरवरी को अधिकाधिक रक्तदान हो इसलिए कोठारी परिवार के समस्त वरिष्ठ व कनिष्ठ जन सहित महिलाएं भी इस पुनीत कार्य हेतु आमजन को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने में लग गई है।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |