रोहित सोनी
आसींद । महावीर इंटरनेशनल शाखा आसींद के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में भीलवाड़ा ब्यावर नेशनल हाईवे 158 डी मार्ग पर स्थित कालीछठ हनुमान मंदिर प्रांगण में 70 नीम सहित विभिन्न प्रकार के फलदार छायादार पौधे लगाए गए । इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष खूबीलाल सोनी ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम प्रत्येक मनुष्य को अपने घर के बाहर सार्वजनिक स्थान धार्मिक स्थलों पर लगाने चाहिए ताकि धरती हरियाली से स्वर्ग बने । इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी प्रकाश चंद्र चौधरी राम प्रसाद मेवाड़ा पारसमल ओसतवाल गिरिराज तोषनीवाल राधेश्याम सेन ओमप्रकाश शर्मा जगदीश चंद्र गर्ग सहित अन्य प्रबुद्ध मौजूद थे ।