अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर-स्मार्ट हलचल/स्वर्णकार समाज की सामाजिक अन्वेषण एवं शोध संस्था व राजस्थान जड़िया एकता मजदूर संघ के तत्वाधान में श्री खंडेलवाल वैश्य महासभा भवन शास्त्री नगर में बेटियों सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामावतार सोनी रहे। इस दौरान समाज की 101 बेटियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही समाज की पांच प्रतिभाशाली बेटियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। जिसमें शूटिंग राइफल खेलने वाली आराध्या सोनी को ब्रांड एंबेसडर बनाने के बाद बेटी सम्मान समारोह 2024 का फोटो युक्त डाक टिकट भी जारी किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि रामावतार सोनी ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए बालिकाओ को शिक्षा देने की जरूरत है। बिना शिक्षा के कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से उनका हौसला अफजाई होता है। वही आराध्या सोनी ने कहा कि समाज में ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है। इस दौरान समाज के कई महिला पुरुष मौजूद रहे।