रोहित सोनी
आसींद । आसींद कस्बे में गुरुवार को स्वर्णकार समाज के लोगों ने एक युवक को जबरन फंसाने के विरोध में पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंपा।समाज के भीलवाड़ा नगर अध्यक्ष जसवंत सिंह सिकड़ और जिला अध्यक्ष खूबीलाल सोनी के नेतृत्व में समाजजन आसींद थाना मुख्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर बताया कि राजेश पुत्र ताराचंद सोनी निवासी साडास, जिला चित्तौड़गढ़ को चोरी के माल खरीदने के मामले में जबरन फंसाया जा रहा है तथा पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। समाज ने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष एवं विस्तृत जांच किसी उच्च अधिकारी के निर्देशन में कराई जाए, जब तक जांच पूर्ण नहीं हो, तब तक किसी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई न की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि यदि किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिलते हैं तो उसे शीघ्र निर्दोष घोषित किया जाए ताकि समाज में कानून के प्रति विश्वास बना रहे। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के जिला उपाध्यक्ष प्रभुलाल सोलीवाल, महावीर कामधेनु गौशाला अध्यक्ष दिनेश सोनी, सोनू सोनालिया, आसींद स्वर्णकार समाज अध्यक्ष प्रभुलाल सोनी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।


