रायपुर । नीलकंठ महादेव जी के
मंदिर में सभी महिलाओं ने कीर्तन और भजन का बड़े ही उत्साहपूर्वक आनंद लिया l पुष्प और गुलाल के द्वारा राधा कृष्ण की झांकी द्वारा और लड्डू गोपाल को फाग खेलाया गया l राधा कृष्ण के रूप में टीना सोनी और आरती सोनी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया l छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण के रूप में बड़े ही मनोरंजन के साथ इस उत्सव में भाग लिया l कार्यक्रम में साफा बांधों प्रतियोगिता के आयोजन में महिलाओं ने भाग लिया जिसमें टीना सोनी ने प्रथम और वर्षा सोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l इस कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं और बच्चों का सहयोग भी सराहनीय रहा l समाज की जागरूक महिलाओं और नवयुवक मंडल रायपुर के सदस्यों के सहयोग से प्रसाद वितरण किया गया l
समाज में आगे भी इस तरह के अच्छे से अच्छे कार्यक्रम होते रहे इसी आशा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआl