Homeभीलवाड़ास्वरूपगंज चौराहे पर पेट्रोल पंप पर लगी आग,सिपाही की सूझबूझ से टला...

स्वरूपगंज चौराहे पर पेट्रोल पंप पर लगी आग,सिपाही की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

मुकेश खटीक
मंगरोप।बुधवार देर रात स्वरूपगंज चौराहे पर स्थित भारत पेट्रोल पंप पर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।आग की सूचना मिलते ही मौके पर तैनात स्वरूपगंज चौकी के सिपाही नेतराम गुर्जर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।धधकती आग की लपटें देखकर भी सिपाही ने जांबाजी दिखाते हुए जान की परवाह किए बिना पेट्रोल पंप पर लगे अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया।इस दौरान तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया,जिस पर दो दमकलें मौके पर पहुंचीं।एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही दूरी पर स्थित दो अन्य पेट्रोल पंपों तक भी पहुंच सकती थीं,जिससे बड़ा विस्फोटक हादसा हो सकता था।लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग पेट्रोल पंप परिसर में लगे इलेक्ट्रिकल बोर्ड और साइन बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।गनीमत रही कि आग पंप की मुख्य टंकियों या नोजल तक नहीं पहुंच पाई,अन्यथा हालात बेहद गंभीर हो सकते थे।स्थानीय लोगों और प्रशासन ने सिपाही नेतराम गुर्जर की तत्परता और साहस की सराहना की है।इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मुसीबत की घड़ी में पुलिस का सतर्क रहना कितना अहम होता है।फिलहाल पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, पेट्रोल पंप प्रबंधन को भी सुरक्षा के मानकों की पुनः समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES