Homeभीलवाड़ास्वरुपगंज में फैक्ट्री में मजदूर की मौत, परिजनों ने मोर्चरी पर किया...

स्वरुपगंज में फैक्ट्री में मजदूर की मौत, परिजनों ने मोर्चरी पर किया प्रदर्शन, बोले, मुआवजा नहीं मिला तो नहीं उठायेंगे शव, करेंगे धरना-प्रदर्शन

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । रीको स्वरुपगंज स्थित एक फैक्ट्री में ठेकेदार के अधीन कार्यरत एक मजदूर की रविवार रात गिरने से मौत हो गई। सोमवार को परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और मुआवजे की मांग रख दी। इनका कहना था कि जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता न तो वे शव का पोस्टमार्टम करवायेंगे और न ही शव लेंगे। धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। हमीरगढ़ थाने के दीवान विकास कुमार ने बताया कि रीको स्वरुपगंज स्थित श्रीश्याम एग्रो में शक्करगढ़ क्षेत्र के रुपपुरा गांव का दिनेश 32 पुत्र नंदालाल सैन मजदूरी कर रहा था। फैक्ट्री स्टाफ ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम दिनेश छत से उतरते वक्त सीढिय़ों से नीचे गिर पड़ा। उसे जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। उधर दिनेश की मौत की सूचना पर परिजन सोमवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे। मृतक के मामा बनवारी सैन ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिनेश बीते तीन साल से इसी फैक्ट्री में ठेकेदार के अधीन मजदूरी कर रहा था। सोमवार सुबह 5-6 बजे उन्हें दिनेश की छत से गिरने से मौत की सूचना मिली। बनवारी ने कहा कि ठेकेदार, दिनेश की मौत छत से गिरने से होना बता रहा है, जबकि पुलिस को सीढिय़ों से गिरने से मौत की बात कही । इस विरोधाभाषी बयान के चलते वे ठेकेदार की बात से संतुष्ट नहीं है। बनवारी ने कहा कि मृतक दिनेश के तीन साल का एक बेटा और बुजुर्ग माता-पिता है। ऐसे में परिवार का अब गुजर-बसर हो पाना मुश्किल है। ऐसे में वे, चाहते हैं कि मृतक आश्रितों को मुआवजा मिले। बनवारी ने चेतावनी दी कि जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता वे न तो शव का पोस्टमार्टम करवायेंगे और न शव लेंगे। जरुरत पड़ी तो उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा। देर शाम उचित मुआवजे के आश्वाशन पर परिजन राजी हुए और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES