लक्ष्मण मेघवंशी
खजूरी । शक़्करगढ़ थाना क्षेत्र के अधिकृत एक गांव मे एक नाबालिक बालिका के लापता पर पुलिस प्रसासन सख्ते पर आया,, शुक्रवार प्रातः सुबह 10 बजे जंगल मे खेत पर अकेली मिली जिसको लेकर पुलिस प्रसासन नें गहरी सांस ली परन्तु स्वास्थ्य को लेकर खजूरी अस्पताल पर स्वास्थ्य परिषण के लिए लाया गया जिसमे नाबालिक बच्ची को डॉक्टर जाँच मे संदिग्ध पाया,डॉक्टर पुष्पांजलि वर्मा नें कहा की प्राथमिक जाँच मे बालिका के साथ गलत होने की संभावना बताई इसको लेकर मेडिकल बोर्ड के लिए जहाजपुर अस्पताल के लिए रवाना किया जहाँ 1 घंटे की जाँच के दौरान कोई पुष्टि नहीं हो पाई जिसको लेकर फॉरेनसिक जाँच के लिए जिला चिकित्सालय लें जाया गया, अभी तक कोई जाँच में खुलासा नहीं हो पाया है । मामले की कमान एडीशन एस पी चंचल मिश्रा अपने हाथ लिए हुए है और जांच कर रही है ।