सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- किसान आंदोलन के सूत्रधार व किसान आंदोलन के जनक रहे स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास बैरागी की पुण्य तिथि पर जिला मुख्यालय पर विशाल वाहन रैली निकाल गई, इसके बाद स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया । अखिल भारतीय साधु सीताराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव व भीलवाड़ा सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष लखन वैष्णव ने बताया कि गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास बैरागी की पुण्य तिथि पर भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर विशाल वाहन रैली का आयोजन दोपहर 1:15 बजे से अहिंसा सर्किल से वाहन रैली की शुरुआत सागर दास जी महाराज हमीरगढ़ आश्रम व जागेश्वर दास जी महाराज सिद्धबली हनुमान मंदिर भीलवाड़ा ने साधु सीताराम दास के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर की, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने सांगानेरी गेट पर साधु सीताराम दास के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए । इसके बाद ढोल-नगाड़े के साथ वाहन रैली जो सांगानेरी गेट, श्री गेस्ट हाउस, महाराणा प्रताप टॉकीज, भीमगंज थाना, सूचना केंद्र, गोल प्याऊ चौराया, रेलवे स्टेशन, कलेक्टरी, कृषि मंडी चौराहा, लोयसं सर्किल होते हुए सुभाष नगर स्थित वैष्णव बैरागी समाज छात्रावास में पहुंची, जहां वाहन रैली का समापन हुआ । इसके बाद सायं 3:15 बजे पुष्पांजलि का कार्यक्रम हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता बालूदास वैष्णव होलिरड़ा, मुख्य अतिथि रामस्वरूप वैष्णव ( ठेकेदार ) किशनगढ़ व विशिष्ट अतिथि गोवर्धन दास वैष्णव नेहरू विहार ने की । जिसमें समाज जनों ने साधु सीताराम दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ,जिस दौरान मंच संचालन कर्ता दिनेश वैष्णव घेवरिया ने साधु सीताराम दास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए, उनके द्वारा किए गए किसान आंदोलन के बारे में बताया, मुख्य अतिथि रामस्वरूप वैष्णव ने स्वतंत्रता सेनानी बैरागी के जीवन पर प्रकाश डाला, वही कहा की समाज के उत्थान के लिए युवाओं को आगे आना होगा । इसके साथ ही बालू दास, ईश्वर दास, नंदराम दास सरेड़ी, दिलिप वैष्णव पुर्व संघ अध्यक्ष मांडलगढ, हरीश वैष्णव आदि ने संबोधित किया । वही इसके बाद नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ । महेश वैष्णव, रमेश वैष्णव बुंदी, गोविंद वैष्णव, चंद्रप्रकाश वैष्णव, मुकेश वैष्णव, केदार वैष्णव, योगेश वैष्णव, बजरंग दास वैष्णव, सांवर वैष्णव, बलराम वैष्णव आदि कई मौजूद रहे ।।