सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर उपखंड अधिकारी ने बैठक ली, जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए । उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस उपखंड स्तरीय समारोह की पूर्व तैयारी के संबंध में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई । बैठक के दौरान उपखंड स्तरीय समारोह को गरिमामय एवं हर्षोल्लाह से बनाए जाने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समारोह की व्यवस्था, कार्यक्रम के संचालन का दायित्व निर्धारित किए गए, जिसमें मैदान समतलीकरण, पेड़ पौधों की टहनियां की कटाई, लाइट, टेंट, पानी, प्रतिभाओं का सम्मान, पार्किंग, मिठाई, अल्पाहार आदि पर चर्चा की ।