राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी/स्मार्ट हलचल।ब्लॉक की रीठ ग्राम पंचायत के गाडरीखेड़ा कस्बे स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह ने 123 बालकों को कक्षावार अलग-अलग कलर की जर्सी-स्वेटर बांटी वहीं उपस्थित ग्रामीणों को कंबल वितरित कर ठण्ड से बचाव के लिए नियमित उपयोग करने को कहा। संस्था प्रधान मनोहर लाल सैनी ने बताया कि विद्यालयमें अध्ययनरत 123 छात्र-छात्राओं को रंग-बिरंगी जर्सी वितरित की गई। वहीं उपस्थित ग्रामीणों को ठिठुरता देख भामाशाह पसीज गए ओर मौके पर ही सभी महिला-पुरूषों को कंबल वितरित कर ठिठ़ुरने से बचाया। इस दौरान भामाशाह राधेश्याम तोषनीवाल, अमित तोषनीवाल, दिलीप कांवट, देवराज खटीक, कैलाश आगाल, विनोद शर्मा, कृष्णगोपाल जागेटिया, रमेश तोषनीवाल, उच्छब सोनी ने बालकों व ग्रामीणों को जर्सी व कंबल बांटी। वहीं सरपंच योगिता बनवारी लाल शर्मा ने भामाशाह का आभार जताते हुए पंचायत क्षेत्र की अन्य विद्यालयों में भी आवश्यक सामग्री बांटने का आग्रह किया। जबकि पीईईओ निशा श्रोत्रिय ने अनुकरणीय कार्य के लिए सभी का आभार जताया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक मनोहर लाल सैनी, बाबू लाल हरितवाल, चान्द मल खटीक, राम सिंह चौधरी, मैना मीणा आदि स्टाफ ने सभी आगंतुकों का माला, दुपट्टा व साफा पहना कर स्वागत किया तथा सभी बालकों को कृष्णभोग के तहत दाल ढ़ोकला व नुगती दाणा का भोजन कराया।