सी पी गोयल
खानपुर/बारां 13 दिसम्बर।स्मार्ट हलचल|नगर में अग्रवाल समाज के गौरव मांगीलाल जैन द्वारा स्थापित श्री दिगंबर जैन पारमार्थिक ट्रस्ट चाँदखेड़ी- खानपुर की ओर से शनिवार को पिपलाज पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम बहड़ावदा में स्कूल व आँगनबाड़ी के दो सौ से अधिक बच्चों को निशुल्क उनी स्वेटर वितरित किये गए। ट्रस्ट के सदस्य महावीर जैन व विमल जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ सियाराम नागर थे। अध्यक्षता पीईईओ कीर्तिबाला सोनी ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश खंडेलवाल, गौशाला समिति के अध्यक्ष महावीर गौतम, वरिष्ठ समाजसेवी सत्यप्रकाश नागर, शिक्षक अनिल गौतम, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष शिवम गुप्ता ओर प्रधानाध्यापक रमेश मालव, एसएमडीसी के अध्यक्ष नैनालाल बंजारा रहे। कार्यक्रम में बहड़ावदा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र व गांव से पिपलाज अध्ययन करने जाने वाले दो सौ से अधिक बच्चों को स्वेटर वितरित किये गए। स्वेटर के साथ बच्चों को केले वितरित किये गए। अतिथियों का ट्रस्ट के सदस्य महावीर जैन, विमल जैन, समाजसेवी लालचंद मीणा, प्रदीप श्रृंगी, दिनेश सुमन, शिक्षक जगदीश नागर, कुलदीप नागर, देवकरण शर्मा, अशपाक मोहम्मद, रौनक नागर, ज्योति मेरोठा व ज्योति वर्मा ने स्वागत किया।
पुण्य का काम जारी रहे :
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीबीईओ नागर ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से ये पुण्य कार्य किया है। जो आगे भी जारी रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई समाजसेवी, संस्थाएं व अन्य भामाशाह लगातार वँचितों की सेवा के लिए तैयार हैं। पीईईओ कीर्तिबाला सोनी, ओम खंडेलवाल, महावीर गौतम, शिवम गुप्ता ने भी ट्रस्ट के सेवा कार्य की सराहना की। ओर सहयोग का भरोसा दिलाया। स्कूल के प्रधानाध्यापक रमेशचंद मालव ने सभी का आभार व्यक्त किया।


