उदयपुर, 18 दिसम्बर | स्मार्ट हलचल|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालपुरा, उदयपुर में गुरुवार को भामाशाह रणजीत सिंह सोजतिया ज्वेलर्स की ओर से 150 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण का प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीरजा मोदी इंटरनेशनल स्कूल, उदयपुर की निदेशक श्रीमती साक्षी सामर सोजतिया रहीं। उन्होंने बताया कि उनका संकल्प है कि हर वर्ष 10,000 स्वेटर जरूरतमंद विद्यार्थियों तक पहुँचाए जाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य पूर्ति भट्ट ने की। इस अवसर पर कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलकता नजर आया। स्वेटर वितरण के साथ ही साक्षी सामर सोजतिया ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए व्यक्तित्व निर्माण, नैतिक मूल्यों, अनुशासन और सकारात्मक सोच पर प्रेरक संदेश दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्राध्यापक भावना शर्मा, हीरा दास वैरागी, मुकेश कुमार, राजेंद्र सिंह सोलंकी, रागिनी दुबे, मेघा पारीक, चंचल झाला, बजरंग लाल सोनी, सत्यवती उपाध्याय, दयाराम गुर्जर तथा लाल सिंह कोठारी सहित विद्यालय स्टाफ एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
अंत में प्रधानाचार्य पूर्ति भट्ट ने भामाशाह परिवार एवं मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक सरोकार वाले प्रयास विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और संवेदनशीलता विकसित करते हैं।


