बारां, 28 दिसम्बर।स्मार्ट हलचल|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कलमंडा के उपप्रधानाचार्य रमेश चंद्र पारेता की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राधेश्याम बैरवा , विशिष्ट अतिथि प्रधान मोरपाल सुमन ,भीम चौधरी एवं निरंजन शर्मा रहे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण कर पूजा अर्चन किया गया। स्थानीय विद्यालय के महावीर जाट, पूरणमल नागर, प्रदीप सिंह तंवर एवं रितेश मालव द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक राधेश्याम बैरवा पूरणमल नागर ,महावीर जाट, प्रदीप सिंह तंवर एवं समस्त स्टाफ द्वारा श्री रमेश चंद पारेता को माल्यार्पण कर साफा बंधन करवा कर श्रीफल, शाल, उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पारेता के शैक्षिक जीवन, अनुशासन एवं विद्यार्थियों के प्रति उनके समर्पण की सराहना की।
इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य रमेश चंद्र पारेता द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के समस्त 150 विद्यार्थियों को भोजन करवाया गया एवं स्वेटर वितरित किए गए। विधायक राधेश्याम बेरवा द्वारा विद्यालय विकास हेतु 2 लाख रुपए, प्रधान मोरपाल सुमन द्वारा इंटरलॉकिंग के लिए 5 लख रुपए एवं भवानी शंकर अहिर द्वारा विद्यालय विकास हेतु 5100 रुपए दिए गए।
इस अवसर पर डायरेक्टर राजेंद्र मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मेहता, प्रमोद शर्मा, गोविंद सिंह चौहान, आलोक दाधीच, मनोज परमेश्वर दयाल पारेता शिक्षक संघ राष्ट्रीय के मानक मारण, गौरी शंकर शर्मा एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य महावीर जाट द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का संचालन पूरणमल नागर द्वारा किया गया।


