भीलवाड़ा। विभागीय निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय विद्यालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए स्थानीय विद्यालय से व्याख्याता श्री राधेश्याम जी मीणा द्वारा महिला दिवस के बारे में वार्ता प्रस्तुत की गई । साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्रों को मतदान का महत्व बताया गया व 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके व 18 वर्ष के होने जा रहे छात्रों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया । सभी छात्रों ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली । इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी स्थानीय विद्यालय प्रांगण में किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती सीता देवी द्वारा छात्रों को महिला दिवस की मेहता बताई गई । कार्यक्रम में सभी छात्र व राजेंद्र कुमावत,मंजू जोशी ,सविता शर्मा,मंजू बंसल,रजनी मीणा,इंदु शर्मा,मदन लाल खटीक,किशन दास वैष्णव, सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे मंच का संचालन श्री ईश्वर सिंह चौधरी द्वारा किया गया प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी खटीक व्याख्याता स्थानीय विद्यालय द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया गया ।