जे पी शर्मा
बनेड़ा – विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रम के तहत बनेड़ा ग्राम पंचायत पर आज एक महिला रैली का आयोजन किया गया । इस रैली का शुभारंभ प्रातः 11:15 बजे पंचायत समिति प्रांगण बनेड़ा से हुआ। इस रैली का नेतृत्व स्वीप कार्यक्रम की प्रभारी सुश्री मीनाक्षी यादव महिला एवं बाल विकास अधिकारी बनेड़ा एवं सह प्रभारी डॉ. कल्पना शर्मा, प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा द्वारा किया गया । इस रैली में महिला एवं बाल विकास विभाग बनेडा़ की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा बैनर एवं तख्तियां लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई जो कि बनेडा़ ग्राम से होती हुई माता जी का खेड़ा स्थित मतदान केन्द्र तक पहुंची। इस रैली में महिलाओं द्वारा- “उम्र 18 की पूरी वोट देना है जरूरी”
तथा “छोड़ो अपने सारे काम ,25 नवंबर को करो मतदान” ,जैसे जोशीले नारे लगाकर जन-जन को जागरूक करने का कार्य किया गया।