Homeभीलवाड़ास्वीप कार्यक्रम में मतदाताओं को किया जागरूक रंगीली, रैली, मेहंदी व मतदान...

स्वीप कार्यक्रम में मतदाताओं को किया जागरूक रंगीली, रैली, मेहंदी व मतदान श्रंखला बनाई

स्वीप कार्यक्रम में मतदाताओं को किया जागरूक
रंगीली, रैली, मेहंदी व मतदान श्रंखला बनाई
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों ने स्वीप कार्यक्रम तहत रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया । इस दौरान विद्यालय में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यवाहक प्रधानाचार्य राधेश्याम सुथार ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । रैली में छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियाँ और बैनर लिए चल रहे थे । जिस दौरान विद्यार्थी रैली में छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, जागरूक मतदाता देश का भाग्य विधाता, देश के विकास में दे अपना योगदान हर हाल में करें मतदान आदि कई नारे लगाते हुए चले । रैली विद्यालय से रवाना होकर कुम्हार मौहल्ला, तेली मौहल्ला, बड़ा मंदिर, ब्राह्मण मौहल्ला, गाड़री मौहल्ला, ड़साणिया का खेड़ा गौरव पथ रोड, सोपुरा रोड़, चारभुजा नाथ मंदिर, मुख्य बस स्टैंड से होते हुए पुन: विद्यालय में पहुँची । गाँव में रैली को देखकर लोग घरों से निकलकर एवं छतों व चौराहों पर रैली पर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया । इसके बाद विद्यालय परिसर में छात्राओं ने रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया । छात्र-छात्राओं में “मतदान” की मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संदेश देते नजर आए । वही छात्राओं ने हाथों में मेहंदी लगा मतदान जागरूकता के नारे से मतदान करने का संदेश दिया | अंत में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्मियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए मतदान का तरीका समझाया । इस कार्यक्रम में शिवराज मीणा, महेन्द्र बैरवा, सत्यप्रकाश भारद्वाज, शारदा सुखवाल, लक्ष्मी कुमावत, पदमा सुखवाल, हरवती पाल, अमृता शर्मा, वंदना सैन, दीपिका वैष्णव आदि समस्त स्टाप मौजूद था ||

RELATED ARTICLES
- Advertisment -