Homeभीलवाड़ामाण्डलगढ़ नगरपालिका में सफाईकर्मी भर्ती से वंचित रह जायेंगे 24 सफाईकर्मी??????

माण्डलगढ़ नगरपालिका में सफाईकर्मी भर्ती से वंचित रह जायेंगे 24 सफाईकर्मी??????

Sweeper recruitment in Mandalgarh Municipality

(केसरीमल मेवाड़ा)

माण्डलगढ़/स्मार्ट हलचल/नगरपालिका में 24 सफाईकार्मिको की सरकारी भर्ती होनी है जिसकी।प्रक्रिया अंतिम दौर में है। जिन कार्मिकों को इस भर्ती में शामिल होना है उन्हें नगरपालिका प्रशासन से प्राप्त अनुभव प्रमाण पत्र इस भर्ती फॉर्म में 6 नबम्बर 2024 से पूर्व शामिल करना अनिवार्य है। उधर नगरपालिका में 15 दिन से सभी प्रकार के क्रिया-कलापों पर अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त होने से पूर्ण विराम लगा हुआ है। नए अधिशासी अधिकारी का पद सृजित होने के बावजूद जॉइनिंग नही हो पाई है। नगरपालिका के अस्थायी सफाईकर्मी प्रतिदिन नगरपालिका के चक्कर काट रहे है लेकिन यहां से मिलने वाले अनुभव प्रमाण पत्र के अभाव में नगरपालिका में होने वाली 24 नए सफाईकर्मियों की भर्ती पर तलवार लटकने की पूर्ण सम्भावना बन गई है व स्थाई भर्ती की आस लगाए सफाईकर्मियों की आशाएं धूमिल होने के कगार पर है।s d scaled e1727579434549 डबल इंजन की सरकार में नगरपालिका के सभी काम अटके पड़े है। नगरपालिका में अध्यक्ष तो है लेकिन पॉवरलेस,,,,,,,अब जनता ने अध्यक्ष बनवा दिया सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधि इन्हें अपने विवेक का इस्तेमाल कर पावर प्रदान करवाए ताकि नगरवासियों को डबल इंजन का लाभ मिल सके। वही पंचायत समिति के नए बीडीओ में भी जॉइनिंग से किनारा कर अपना स्थानांतरण करवा लिया है। अब बड़े विभागों के ये हाल है तो छोटे विभागों की के क्या हालात होंगे आप अनुमान लगा सकते है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आमजन विकास की आशा लगाए बैठे है लेकिन उम्मीद पटरी पर आने से दूर लग रही है। अपने पावर का सदुपयोग कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि राज्य सरकार से मिलने वाली सेवाओं का लाभ ले ताकि क्षेत्रवासियों को इन विभागों की सेवाओं का लाभ मिल सके।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES