Homeभीलवाड़ाहमीरगढ़ विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को 150 स्वेटर वह 250 मोजे वितरित

हमीरगढ़ विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को 150 स्वेटर वह 250 मोजे वितरित

भीलवाड़ा । हमीरगढ़ क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में श्री प्राज्ञ जैन महिला मण्डल द्वारा ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद विद्यार्थियों को 150 स्वेटर 250 मोज़े व बिस्किट वितरित किए गए। अध्यक्ष मधु मेड़तवाल ने बताया कि इस सेवा कार्य का उद्देश्य शीतकाल में बच्चों को ठंड से राहत प्रदान करना तथा शिक्षा के प्रति उनका मनोबल बढ़ाना रहा। संरक्षिका बसंता जी डांगी ने बच्चों को प्रेरणादायक स्टोरी सुना कर उसमें से प्रश्न पूछे तथा जनरल नॉलेज की बातें बताकर बच्चों का गिफ्ट देकरउत्साह वर्धन किया मंत्री मधु लोढ़ा ने बच्चों को स्वजागरूकता के बारे में बताते हुए कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय स्टाफ, अतिथि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। स्वेटर पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। विद्यालय प्रशासन ने इस सराहनीय पहल के लिए सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य उस्मान गनी अंसारी ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक सहयोग से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे पढ़ाई के प्रति अधिक उत्साहित होते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद सत्यनारायण जी व्यास के द्वाराकिया गया
इस अवसर पर मंडल की कांता चौधरी सुशीला चपलोत सुशीला नाहर अरुना पोखरणा नीलम नाहर मंजू जामड़ सीमा सिसोदिया सीमा पानगडिया चंदना भंडारी उषा बोरदिया पिंकी कोठारी सुनीता बागचार सरिता सिंधवी बहने शाहिद स्टाफ सरोज राज अनीता मीणा सुरेश कुमार मीणा नीलम सोनी ममता शर्मा अभिलाषा आचार्य गीता प्रियंका मलावत, भगवती जी सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहा। साथ ही नीलू पांगड़िया सीमा पोखरणा अलका डांगी सविता बाबेल प्रीति श्रीमाल ज्योति डूग्रवाल विमला खमेसरा, सुशीला दुग्गड, रेखा पोखरणा, चंदना भंडारी नेहा डूंगरवाल रचना जी पोखरणा
सुनीता जामड जतन देवी लोढ़ा रेखा डांगी इंदिरा डाँगी सुषमा डूंगरवाल लक्ष्मी पोखरणा कविता नाहर का भी सहयोग रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES