Homeभीलवाड़ाशीतलहर से बचाव हेतु किया स्वेटर वितरण

शीतलहर से बचाव हेतु किया स्वेटर वितरण

भीलवाड़ा । श्री प्राज्ञ जैन महिला मंडल भीलवाड़ा के तत्वावधान में विभिन्न स्कूलों एवं आंगनबाड़ियों में स्वेटर वितरण किये गए। अध्यक्ष मधु मेड़तवाल मंत्री मधु लोढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भीषण सर्दी को देखते हुए सेवा भारती बाल संस्कार केंद्र नेहरु विहार के नन्दकिशोर शर्मा हीरा लाल टेलर ललित कुमार जैन सत्य नारायण स्वर्णकार महावीर प्रसाद सोनी, प्रभुलाल लक्षकार ने महिला मंडल के इस सुकृत की भूरि भूरि प्रशंसा की। साथ ही अहिंसा सर्कल आंगनबाड़ी, सांगानेरी गेट आंगनबाड़ी, सिविल लाइंस आंगनबाड़ी, शिवनगर आंगनबाड़ी में स्वेटर तथा कच्ची बस्तियों में बालकों को वूलन लोवर नोरत जी शुभम बापना के सहयोग से प्रदान किये गए। इस कार्यक्रम में संरक्षिका बसंता डांगी। सुनीता पीपाड़ा, सुशीला दुगड़,नीलू पानगड़िया, किरण सेठी,अरुणा पोखरणा, नीलम सेठी सुलेखा पीपाड़ा आदि की उपस्थिति रही।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES