करेड़ा । उप खंड क्षेत्र के ज्ञानगढ़ क्षेत्र में महावीर इंटरनेशनल चंदनबाला केंद्र आसिंद द्वारा स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। गया। मुख्य कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोदिया में सम्पन्न हुआ, जिसमें कोदिया, कर्मा की तलाई और गोराना विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजू कर्णावत ने की। उपाध्यक्ष मंजू कांठेड़ , कोषाध्यक्ष अंजू चौधरी, तथा विमला कोठारी और अनिता कोठारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में कुल 80 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। इस दौरान
अशोक कोठारी (राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोदिया)
अभिषेक शर्मा (कर्मा की तलाई) मुकेश गुर्जर (गोराना)
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोदिया के प्रधानाध्यापक अशोक कोठारी ने संस्था का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पहल बच्चों के लिए सर्दियों में अत्यंत लाभकारी है। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की प्रार्थना से की गई। इसके पश्चात, कार्यक्रम के अध्यक्ष ने बच्चों को इस सराहनीय पहल के संबंध में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे कार्यक्रम में राष्ट्रीय भावना की झलक देखने को मिली।
गाँव के अभिभावकगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और महावीर इंटरनेशनल चंदनबाला केंद्र आसिंद के इस सामाजिक कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह संस्था समाज के कल्याण में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती रही है और उनके प्रयास प्रेरणादायक हैं।


