Homeराजस्थानकोटा-बूंदीस्याला सुखपुरा के ग्रामीण नाराज, नई पंचायत का विरोधः गुराई में ही...

स्याला सुखपुरा के ग्रामीण नाराज, नई पंचायत का विरोधः गुराई में ही रखने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया, बोले- आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे

अविनाश मीणा

दूनी/घाड़|स्मार्ट हलचल|नगरफोर्ट तहसील क्षेत्र के ग्राम स्याला सुखपुरा के ग्रामीणों ने नई पंचायत सीमा निर्धारण का विरोध किया है। ग्रामीणों ने अपने ग्राम को पंचायत गुराई से हटाकर नवीन पंचायत जगन्नाथपुरा में शामिल करने के निर्णय को अव्यावहारिक बताते हुए जिला कलेक्टर टोंक को ज्ञापन सौंपा।

नई पंचायत लगभग 12-14 किलोमीटर दूर

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम स्याला सुखपुरा की भौगोलिक स्थिति, आवाजाही की सुविधाएं, मूलभूत आवश्यकताएं और ऐतिहासिक जुड़ाव पंचायत गुराई से ही है। वर्तमान में स्याला सुखपुरा से गुराई पंचायत की दूरी मात्र 2-3 किलोमीटर है।

नई निर्धारित पंचायत जगन्नाथपुरा लगभग 12-14 किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों का तर्क है कि इतनी अधिक दूरी के कारण आमजन के दैनिक कार्य प्रभावित होंगे। बुजुर्गों, महिलाओं और विद्यार्थियों को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

ग्राम पंचायत गुराई में ही रखा जाए

ज्ञापन में यह भी बताया गया कि वर्तमान व्यवस्था सालों से सुचारू रूप से चल रही है। सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक सभी कार्य पंचायत गुराई में सरलतापूर्वक संपन्न होते रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम स्याला सुखपुरा को पुनः ग्राम पंचायत गुराई में ही रखा जाए और नवीन पंचायत जगन्नाथपुरा में शामिल करने के निर्णय को वापस लिया जाए।

आगामी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि स्याला सुखपुरा को नवीन पंचायत में जोड़ा गया, तो वे आगामी चुनावों में मतदान का बहिष्कार करेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में एडवोकेट कमलेश मीणा के नेतृत्व में रामफूल, दिनेश, पप्पू, मोहित, हेमराज, शोराज, गोपाल, कजोड़ और रामप्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ज्ञापन पर ग्रामीणों के हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान भी थे, जिसके माध्यम से उन्होंने अपने संवैधानिक अधिकारों और जनहित के आधार पर अपनी मांग दर्ज कराई।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES