हजरत पीर कुर्बान शाह बापू का 38 वा उर्स हर्षोल्लास के साथ हुआ सम्पन्न
कौमी एकता की जीवंत मिसाल एवं सांप्रदायिक सौंदर्य की प्रतीक है बापू की दरगाह
युनुस खान
भीनमाल/स्मार्ट हलचल/कोटकास्ता स्थित हज़रत पीर कुर्बान शाह बापू का 38 वा उर्स हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। उर्स को लेकर दरगाह परिषद को आकृर्षित रोशनियों से सजाया गया । जलसे का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें रामपुर उत्तरप्रदेश से मोहसिन रजा ने एक से बढ़कर एक नात शरीफ पेश की । वहीं जोधपुर से मुकर्रीर खुसूसी हजरत अल्लामा मौलाना सैय्यद नूर मियां अशरफी ने खिताब पेश करते हुए हजरत पीर कुर्बान शाह बापू की दरगाह पर विभिन्न जातियों धर्मों के लोग आते है यहां पर जो मोहब्बत देखने को मिलती है ऐसा नजारा कई देखने को नहीं मिलता दरगाह कौमी एकता की जीवंत मिसाल है। यहां पर आने वाला कोई खाली हाथ नहीं जाता। साम्प्रदायिक सौंदर्य की यह दरगाह प्रतीक है आस – पास के गावों में जो मोहब्बत है वाक्य में कुर्बान शाह बाबा का कर्म है। इस दौरान मंच संचालक मोहम्मद हनीफ खान तवाव ने किया ,दरगाह खादिम साहिल खान , मौलाना निसार अहमद, दरगाह सचिव भुट्टे खान , रुपे खान तवाव , मुख्तियार खान , लतीफ खान , सैफ अली , रज्जब खान , आरिफ खान भाजपा जिला मंत्री अब्बास खान ,इलियास खान एवं इंतजामिया कमेटी के सदस्य एवं जायरीन मौजूद रहे।
शहीद और पीर की पाक सर जमीन है ,झोलिया भरी जाती है कोई खाली हाथ नहीं जाता : एडवोकेट सैय्यद अजमत अली
हजरत पीर कुर्बान शाह का 38 वा उर्स मुबारक में कौमी एकता कार्यक्रम हुआ हुआ जिसमें वरिष्ठ अतिथि एडवोकेट शमशेर अली में संबोधित करते हुए कहा कि यह शहीद ओर पीर की पाक सर जमीन है और यह जो भी मुरादें लेके आता है उनकी मुरादें पूरी होती है झोलिया सबकी भरी जाती है आप सच्चे दिल से दुआ मांगो मेरे पीरो मुर्शीद दुआ कबूल करते है।
इनकी रही मंच पर मौजूदगी
जोधपुर से मुकर्रीर खुसूसी हजरत अल्लामा मौलाना सैय्यद नूर मियां अशरफी , रामपुर उत्तरप्रदेश से मोहसीन रजा , मौलाना निसार अहमद, मौलाना शरीफ अकबरी, मौलाना साबिर उल कादरी , मौलाना नसीम साहब , मौलाना नसीरुद्दीन सिद्दीकी , मौलाना ताज मोहमद , मौलाना नूर मोहम्मद सहित तमाम मौलाना मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि विद्युत विभाग भरत देवड़ा , एडवोकेट शमशेर अली, एस आई भूराराम , दरगाह सचिव भुट्टे खान, अध्यक्ष मुख्तियार खान , पत्रकार युनुस खान , दाऊद खान , व्यवस्थापक रूपेखान तवाव , पन्ने खान तवाव , लतीफ खान , आरिफ खान
इंतजामिया कमेटी ने संभाली व्यवस्था
हजरत पीर कुर्बान शाह के 38 वा उर्स मुबारक में भीनमाल कोटकास्ता तवाव की ओर से दरगाह परिषद में बनी इंतजामिया कमेटी ने चारों चांद लगा दिए उर्स की तमाम व्यवस्था इंतजामिया कमेटी ने संभाली दरगाह सदर हाजी गनी खान , उपसदर मुख्तियार खान , सचिव भुट्टे खान , हाजी गनी खान , मदन खान, रुपेखान तवाव , पन्ने खान तवाव , रसूल खान , दिलीप खान , आरिफ खान , रफीक खान , हनीफ खान ,मोहम्मद खान ,दाऊद खान ,संजय खान ,मो. साहिल खान द्वारा तमाम इंतजामिया कमेटी ने संभाली दरगाह व्यवस्था ।