बानसूर। स्मार्ट हलचल/कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने नाबार्ड के सहयोग और युवा जागृति संस्थान द्वारा गठित युवा जाग्रति मिल्क एंड एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित श्री अन्न मार्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) के माध्यम से किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की।
श्री अन्न मार्ट, जो महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण महिलाओं के विकास का प्रतीक है, स्थानीय किसानों और महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित बाजरा के उत्पाद जैसे बाजरा लड्डू, कुकीज, रागी बिस्किट, जौ कुकीज़ , मक्का कुकीज़ और अन्य पौष्टिक खाद्य और जूट के प्रोडक्ट गौ धन के प्रोडक्ट गलीचे हर्बल गुलाल मोरिंगा पाउडर मार्ट पर सेल करती है
कलेक्टर ने कहा की , यह एफपीओ ग्रामीण महिलाओं और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके उत्पाद न केवल पोषण से भरपूर हैं, बल्कि स्थानीय उत्पादकों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने इस पहल को सतत विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक आदर्श उदाहरण बताया लाइव काउंटर पर बाजरे के आटे से बनी पकौड़ियां खाई में उनकी सराहना की और साथ में निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने एफपीओ की मार्केटिंग रणनीतियों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (जैसे ONDC) पर उत्पाद बेचने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ऐसे प्रयास ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में सहायक हैं। और साथ में युवा जागृति संस्थान पर ऑन जॉब ट्रेनिंग करने वाले छात्राओं से भी बातचीत की
इस अवसर पर एफपीओ की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मनीषा देवी ने कलेक्टर को श्री अन्न मार्ट के भविष्य के योजनाओं और उद्देश्यों की जानकारी दी। कलेक्टर ने संगठन को अपने प्रयासों को और अधिक विस्तृत करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कोटपूतली बहरोड जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल नाबार्ड डीडीएम मीनाक्षी मीणा बानसूर एसडीएम अनुराग रहित ,तहसीलदार महोदय ,युवा जागृति संस्था सचिव गोकुलचंद सैनी संरक्षक गिर्राज प्रसाद सैनी SHG कोऑर्डिनेटर हरीश कुमार सैनी एफपीओ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मनीषा देवी नवीन देवी वंदना लाटा कंचन सैनी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि मौजूद रहे।