। सवाई माधोपुर। स्मार्ट हलचल /राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वाधान में मानसिक रोग के प्रति अंधविश्वास को कम करने के उद्देश्य से बामनवास ब्लॉक के समस्त आशा , ए एन एम और सी एच ओ की मानसिक स्वास्थ्य विषय पर ट्रेनिंग ली ।इस प्रकार सवाई माधोपुर के सभी ब्लॉक के आशा, ए एन एम और सी एच ओ की बुधवार को ट्रेनिंग संपन्न हुई। ट्रेनिंग में डॉ गौरव चंद्रवंशी मनोचिकित्सक, सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर द्वारा मानसिक बीमारियों के लक्षण , उपचार एवं बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही मानसिक रोग के लक्षण जैसे अनिद्रा, उदासी , कम में मन न लगना, बहम करना, अकेले में बड़बड़ाना , गुस्सा , याददाश्त की कमी, बार बार एक ही काम करना जैसे बार बार हाथ धोना, घबराहट, कम्पन , मंदबुद्धि इत्यादि होने पर मनोचिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी गई । साथ ही टेली मानस टोल फ्री सेवा नंबर 14416 के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ अमित सोनी डिप्टी सी एम एच ओ , धर्मेंद्र , रविन्द्र, सोनम आदि मौजूद रहे।