Homeभीलवाड़ासुन्दर काण्ड पाठ के आयोजन में थिरके राम भक्त

सुन्दर काण्ड पाठ के आयोजन में थिरके राम भक्त

भीलवाड़ा ।अरिहंत नगर विस्तार में प्रकाश कांकरिया, चंदा कांकरिया एवम् अरिहंत कांकरिया द्वारा अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सुंदर और शानदार सफल होने की कामना हेतु “सुन्दरकाण्ड” “एक पाठ श्रीराम के नाम” पर का आयोजन मित्र मंडल सेवा समिति आजाद नगर के दिलीप शर्मा व अरविन्द सोनी के मुखारबिंद से हुआ, इस मौके पर जगदीश जागा, दिलीप राव का साथ दे रहे हरीश अग्रवाल के भजनों पर उपस्थित सभी भक्तो खूब जम कर नृत्य किया ! इस मौके पर भारत विकास परिषद वीर शिवाजी शाखा के सदस्यो द्वारा मेरी झोपडी के भाग जाग जायेंगे, कीर्तन की है रात आदि भजनों पर उत्कर्ष नृत्य की प्रस्तुति दी गई , इस आयोजन के पश्चात प्रकाश कांकरिया व अरिहंत कांकरिया द्वारा पौष बड़ा एवम् गाजर के हलवे का भोग लगा कर सभी आगुंतक भक्तो को प्रसाद व केसर बादाम वाला दूध वितरित किया गया !

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES