Homeभीलवाड़ाहिंदू हृदय सम्राट ,एवं तेलंगाना के लोकप्रिय विधायक टी राजा सिंह एक...

हिंदू हृदय सम्राट ,एवं तेलंगाना के लोकप्रिय विधायक टी राजा सिंह एक अक्टूबर को भीलवाड़ा में

दुर्गा शक्ति अखाड़ा का सातवाँ स्थापना दिवस : शौर्य संचलन व विशाल हिंदू सभा का आयोजन

भीलवाड़ा / हिंदू हृदय सम्राट , श्री राम युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तेलंगाना के लोकप्रिय विधायक टी राजा सिंह आगामी एक अक्टूबर रविवार को भीलवाड़ा पहुंचेंगे टी राजा भीलवाड़ा में दुर्गा शक्ति अखाड़ा के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर शौर्य संचलन व विशाल हिंदू सभा में भाग लेंगे । आयोजन समिति के मुताबिक दुर्गा शक्ति अखाडा की स्थापना के 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विशाल हिंदू सभा एवं शौर्य संचलन का आयोजन किया जा रहा है । स्थानीय माली समाज के नोहरे नेहरू रोड से रविवार को प्रातः 9:00 बजे पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा , जो सांगानेरी गेट , शहीद चौक , बड़ा मंदिर , सराफा बाजार , भीमगंज थाना , सूचना केंद्र , गोल प्याऊ चौराहा , सिटी कंट्रोल रूम , मशीनरी मार्केट , अप्सरा कॉम्प्लेक्स होते हुए आजाद चौक में विशाल हिंदू सभा में परिवर्तित होगा । शौर्य संचलन आकर्षण का केंद्र होगा । हिंदू सभा में मुख्य वक्ता के रूप में तेलंगाना के लोकप्रिय विधायक टी राजा अपना ओजस्वी उद्बोधन देंगे ।कार्यक्रम में महामंडलेश्वर हंसराम महाराज का सानिध्य मिलेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता गौ सेवक अशोक कोठारी एवं मुख्य अतिथि के रूप में तिलोकचंद छाबड़ा मौजूद रहेंगे । दुर्गा शक्ति अखाड़ा व सकल हिंदू समाज द्वारा आम जन से आयोजन में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है ।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -